History, asked by prakashkumarPK, 6 months ago

इतिहास में 23 जून की क्या मायने हैं ??​

Answers

Answered by ritiksoni8810
2

answer is depend on your thinking

Answered by Yadavmamta9415595
3

Answer:

23 जून के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं. इन महत्‍वपूर्ण घटनाओं में एयर इंडिया के विमान हादसे में 329 यात्रियों का मारा जाना और संयज गांधी की विमान हादसे में मृत्‍यु मुख्‍य रूप से शामिल हैं.

1868 में क्रिस्‍टोफर एल शोल्‍स को टाइपराइटर के लिए पेटेंट मिला थ्‍ाा.

1912 में आज ही के दिन कंप्‍यूटर साइंस के बादशाह कहे जाने वाले क्रिप्‍टएनालिस्‍ट एलन ट्यूरिंग का जन्‍म हुआ था.

1960 में जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समौझाता हुआ.

1964 में आज ही के दिन मशहूर अमेरिकी लेखन डेन ब्राउन का जन्‍म हुआ था.

1980 में आज ही के दिन ‍विमान हादसे में नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य संजय गांधी की मृत्‍यु हो गई थी.

1983 पोप जॉन पॉल द्वितीय ने पोलैंड के स्वतंत्र मजदूर संघ आंदोलन 'सॉलिडैरिटी' के संस्थापक और नेता लेच वालेसा से निजी मुलाकात की थी. 1981 में पोलैंड में सामाजिक तनाव को देखते हुए मार्शल लॉ घोषित कर दिया गया था और उसके बाद से ही सॉलिडैरिटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

1985 को एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 329 यात्री मारे गए थे.

1992 न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया जॉन गोत्ती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

1995 में आज ही क‍े राेज वैज्ञानिक डाॅ: जोनास साल्‍क ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Please mark me brainliest

Similar questions