इतिहास पूर्व काल के अध्ययन के लिए पुरातत्व बहुत महत्वपूर्ण है इस कथन का विश्लेषण कीजिए
Answers
Answered by
5
Answer:
Answer:भारत में लिखित साक्ष्य मिलने के पूर्व का इतिहास प्रधानतः पुरातत्व की सहायता से ही जाना जाता है । हमारी प्राचीनतम सैन्धव सभ्यता एकमात्र पुरातत्व की ही देन है । प्रत्येक पुराविद् के लिये इतिहास की जानकारी आवश्यक है ताकि वह प्राप्त सामग्रियों को काल-विशेष अथवा घटना-विशेष के साथ संयुक्त कर कोई निष्कर्ष प्रस्तुत कर सके ।
Answered by
9
Answer:
पुरातत्वशास्त्र वह विज्ञान है जो पुरानी वस्तुओं का अध्ययन व विश्लेषण करके मानव-संस्कृति के विकासक्रम को समझने एवं उसकी व्याख्या करने का कार्य करता है। यह विज्ञान प्राचीन काल के अवशेषों और सामग्री के उत्खनन के विश्लेषण के आधार पर अतीत के मानव-समाज का सांस्कृतिक-वैज्ञानिक अध्ययन करता है। इसके लिये पूर्वजों द्वारा छोड़े गये पुराने वास्तुशिल्प, औज़ारों, युक्तियों, जैविक-तथ्यों और भू-रूपों आदि का अध्ययन किया जाता है। इतिहासकारों द्वारा अध्ययन के लिए कोई भी लिखित अभिलेख न हों तो प्रागैतिहासिक समाज के बारे में जानने के लिए पुरातत्व विज्ञान सबसे उपयोगी है।
Explanation:
Similar questions