इतिहासकार पुराने अखबारों से जो जानकारी जुटाते हैं वह पुलिस की रिपोर्टों में उपलब्ध जानकारी से किस तरह अलग होती है? ।
Answers
पुराने अखबारों से जानकारियाँ-पुराने अखबारों से इतिहासकार जो जानकारियाँ प्राप्त करते हैं। यह
संवाददाताओं द्वारा क्षेत्र में जाकर इकट्ठी की गयी जानकारियों पर आधारित होती है इस तरह अखबार घटनाओं का सही और विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है। पुलिस रिपोर्ट-पुलिस रिपोर्ट के पक्षपातपूर्ण होने की संभावना होती है, क्योंकि पुलिस रिपोर्ट सरकार की सोच, वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव तथा जाँच अधिकारी के व्यक्तित्व पर निर्भर होती है।
hope it's help you
Answer:
पुलिस की फोटो में केवल दंगा करने वाले लोगों यही गलती दिखाती है परंतु और क्या इतिहासकार अखबारों से खबरें उठाते हैं जो सच होती है जिसमें पुलिसकर्मी और और सरकार द्वारा की गई ऐसी कौन सी कौन जीती है जिसके कारण यह दंगा फसाद हुआ है दिखाया जाता है इसलिए इतिहासकार अपने अखबारों से जानकारी उठाते हैं और यह पुलिस की रिपोर्ट
से अलग होती है