Social Sciences, asked by Angelicutie05, 6 months ago

इतिहासकार पुराने अखबारों से जो जानकारी जुटाते हैं वह पुलिस की रिपोर्टों में उपलब्ध जानकारी से किस तरह अलग होती है? ।​

Answers

Answered by SweetCandy10
82

 \huge \tt\green{answer}

पुराने अखबारों से जानकारियाँ-पुराने अखबारों से इतिहासकार जो जानकारियाँ प्राप्त करते हैं। यह

संवाददाताओं द्वारा क्षेत्र में जाकर इकट्ठी की गयी जानकारियों पर आधारित होती है इस तरह अखबार घटनाओं का सही और विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है। पुलिस रिपोर्ट-पुलिस रिपोर्ट के पक्षपातपूर्ण होने की संभावना होती है, क्योंकि पुलिस रिपोर्ट सरकार की सोच, वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव तथा जाँच अधिकारी के व्यक्तित्व पर निर्भर होती है।

hope it's help you

Answered by 8278761070
0

Answer:

पुलिस की फोटो में केवल दंगा करने वाले लोगों यही गलती दिखाती है परंतु और क्या इतिहासकार अखबारों से खबरें उठाते हैं जो सच होती है जिसमें पुलिसकर्मी और और सरकार द्वारा की गई ऐसी कौन सी कौन जीती है जिसके कारण यह दंगा फसाद हुआ है दिखाया जाता है इसलिए इतिहासकार अपने अखबारों से जानकारी उठाते हैं और यह पुलिस की रिपोर्ट

से अलग होती है

Similar questions