History, asked by sainibhumika1209, 6 months ago

इटली के एकीकरण की प्रक्रिया का वर्णन करें ।​

Answers

Answered by shishir303
4

इटली के एकीकरण को चार चरणों में विभाजित किया जाता है...

पहला चरण : पहले चरण में इटली के एकीकरण के लिए अनेक संगठनों का निर्माण किया गया और विभिन्न देशों से कई तरह के समझौते और संधियां की गईं।

दूसरा चरण : इस चरण में मध्य राज्यों की जनता ने इटली के एकीकरण के लिए विद्रोह कर दिया था। यह सभी राज्य इटली में सम्मिलित होना चाहते थे, जबकि ऑस्ट्रिया चाहता था कि ज्यूरिख संधि के अंतर्गत इन राज्यों में पुराना शासन स्थापित कर दिया जाए। इंग्लैंड की सहानुभूति इटली के साथ थी, इसलिए मध्य इटली के राज्यों में जनमत संग्रह के प्रश्न पर इंग्लैंड में इटली का पक्ष लिया और मध्य राज्यों में जनमत संग्रह कराया गया। इस तरह इटली के एकीकरण का दूसरा चरण संपन्न हुआ।

तीसरा चरण : नेपल्स और सिसली के शासक अयोग्य थे। मैजिनी, फ्रांसिस क्रिस्ची और गैरीबाल्ड ने इन राज्यों में विद्रोह की योजना बनाई और गैरीबाल्ड ने सिसली पर आक्रमण कर स्वयं को वहां का शासक घोषित कर दिया। बाद में गैरीबाल्ड ने विक्टर इमेन्युअर को इटली के शासक के रूप में स्वीकार कर लिया। इस तरह दक्षिण के राज्य के इटली में मिल जाने के साथ ही इटली का एकीकरण का तीसरा चरण संपन्न हुआ।

चतुर्थ व अंतिम चरण : प्राग संधि के तहत इटली को वेनेशिया दिया गया। जब फ्रांस की सेना इटली से हट गई तो इटली ने रोम पर अपना अधिकार कर लिया और रोम को संयुक्त इटली की राजधानी बनाया गया।

इस तरह इटली के एकीकरण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

Similar questions