History, asked by chavadsunny3252, 10 months ago

इटली के एकीकरण में सहायक प्रमुख संगठन कौन-कौन से थे?

Answers

Answered by shishir303
0

इटली के एकीकरण में सहायक संगठनों के नाम थे...

कार्बोनरी

और

युवा इटली (यंग इटली)

Explanation:

कार्बोनरी — कार्बोनरी एक गुप्तचर संस्था थी और इसकी स्थापना 1810 में इटली के नेपल्स में हुई थी। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य इटली से विदेशियों को बाहर निकालकर इटली में एक संवैधानिक स्वतंत्रता की स्थापना करना था।

युवा इटली — युवा इटली अर्थात यंग इटली के नाम से मशहूर इस संस्था की स्थापना मैजिनी ने 1831 ईस्वी में की थी इस संस्था ने तीन नारे प्रतिपादित किए। पहला... परमात्मा में विश्वास रखो, दूसरा... सब भाइयों एक हो जाओ और तीसरा... इटली को स्वतंत्र करो। मैजिनी को इटली के एकीकरण का सबसे ज्यादा श्रेय प्राप्त है और इटली के एकीकरण में मेजिनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवा इटली ने इटली के निवासियों में देश-प्रेम, संघर्ष, त्याग, बलिदान और स्वतंत्रता की भावना कूट-कूट कर भरी थी। मैजिनी ने इटली की जनता का आव्हान करते हुए कहा था कि संयुक्त इटली के आदर्शों को छोड़कर अन्य किसी चीज के पीछे मत दौड़ो, इटली एक राष्ट्र है, एक राष्ट्र बनकर रहेगा। मैजिनी के इस आव्हान ने इटली की जनता में जोश खरोश भर दिया था।

इस तरह इन संगठनों के प्रयासों से इटली का एकीकरण फलीभूत हुआ।

Similar questions