Social Sciences, asked by VibhuNagayach100, 1 year ago

इटली की गंगा किस नदी को कहा जाता है???
1st correct answer will be brilliant answer..

Answers

Answered by GNagayach1493
3
that is ( PO river) which is knows as the Itly's Ganga
Answered by shishir303
0

पो’ नदी को इटली की गंगा कहा जाता है।

Explanation:

पो नदी इटली की गंगा मानी जाती है। पो नदी इटली की सबसे प्रमुख नदी है। इस नदी की लंबाई 420 मील है और यह नदी इटली में 29000 वर्ग मील की भूमि के जल की निकासी करती है। इटली की भौगोलिक स्थिति का सुंदरता का वर्णन पो नदी के बिना नही किया जाता सकता। पो नदी का उद्गम स्थल माउंट वीजो पहाड़ है, जहां से यह 6000 फुट की ऊंचाई से निकलकर लगभग 20 मील तक बहने के बाद सैलुजा के मैदान में प्रवेश करती है। यह नदी इटली के विभिन्न भागों से बहती हुई समुद्र में गिरने से पहले दो शाखाओं में बंट जाती है। वह दो शाखाएं पो डोल मेस्ट्रा तथा पो डि गोरो हैं।

Similar questions