Hindi, asked by geethanjalis4889, 11 months ago

इतनी ममता इतनी अपनत्व इस वाक्य द्वारा फादर की कैसी आकरती उभरती है?

Answers

Answered by bhatiamona
7

इतनी ममता और इतना अपनत्व इस वाक्य द्वारा फादर की छवि एक स्नेही ममतामयी और सब के साथ प्रेम एवं स्नेह से पेश आने वाले व्यक्तित्व की उभरती है।

‘मानवीय करुणा की दिव्य चमक’ पाठ में लेखक ने फादर कामिल बुल्के को देवदार के वृक्ष की संज्ञा दी है। देवदार के वृक्ष की छाया घनी होती है, जिसमें सभी थके हुए पथिक चाहे वह मनुष्य हो या पंछी सब को आराम मिलता है। वह देवदार के वृक्ष की घनी छाया में आश्रय पाकर स्वयं को सुकून दे पाते हैं। उसी तरह फादर कामिल बुल्के के स्नेह और ममता से भरे व्यक्तित्व की छाया में आकर सब को सुकून मिलता था। उनकी नीली आँखें स्नेहमयी आँखें हमेशा सबके लिए प्यार भरा निमंत्रण देती थीं।

Similar questions