Hindi, asked by manojkumar75657, 5 months ago

इतने पास अपने शिक्षक संकलन किस कवि के द्वारा लिखा गया है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ इतने पास अपने कविता संकलन किस कवि के द्वारा लिखा गया है​ ?

➲ शमशेर बहादुर सिंह : इतने पास अपने

✎... ‘इतने पास अपने’ काव्य संग्रह ‘शमशेर बहादुर सिंह’ द्वारा लिखा गया है। शमशेर बहादुर सिंह हिंदी साहित्य की प्रगतिशील धारा के कवि थे। प्रयोगवाद और नई कविता के कवियों की प्रथम पंक्ति में उनका स्थान आता है।

‘इतने पास अपने’ की काव्य संग्रह की रचना उन्होंने 1950 में की थी। उनका जन्म  13 जनवरी 1911 को देहरादून में हुआ था, और उनका देहावसान 12 मई 1993 को अहमदाबाद में हुआ।

उनकी कुछ प्रमुख काव्य कृतियों के नाम हैं...

  • 'इतने पास अपने' (1980)
  • 'कुछ कविताएं' (1956)
  • 'कुछ और कविताएं' (1961)
  • 'शमशेर बहादुर सिंह की कविताएं' (1972)
  • 'शमशेर की ग़ज़लें'।
  • 'बात बोलेगी' (1981)
  • 'काल तुझसे होड़ है मेरी' (1988)  
  • 'चुका भी हूं नहीं मैं' (1981)  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions