Hindi, asked by abuansari2306, 1 year ago

इदगाह कहानी का देशकाल और वातावरण कया है?

Answers

Answered by babusinghrathore7
7

ईदगाह कहानी मध्ययुगीन ग्रामीण निर्धन समाज का चित्रण है। इसका कथानक गांव के निर्धन मुस्लिम समाज से सम्बन्धित है। पूरे गांव में चैधरी कायम अली का ही परिवार सम्पन्न है। अन्य सब अतीव निर्धन है और मजदूरी आदि से जीवन चलाते है। ईंद का पवित्र त्योहार अपनी हैसियत के अनुसार मनाया जाता है। गांव से तीन कोस दूर कस्बे में ईंदगाह है। गावं के लोग वहां से छोटी मोटी चीजे खरीदकर लाते है।  

इसमें व्यवहारगत परिपक्वता और मानवीय संवेदना का चित्रण किया गया है। जिसमें बच्चा हमीद पैसे से मां के लिये चिमटा खरीद लाता है।

इस प्रकार इस कहानी में मध्ययुगीन ग्रामीण परिवेश की गरीबी और मानवीय संवेदनाओं का उजागर करती है।

Similar questions