इधर दिए गए गुणा के चार्ट को भरो।
* 10 के गुणनखंड कौन से हैं? ____ 10
क्या तुम इसे इस चार्ट से कर सकते हो? 5X2
* 36 के गुणनखंड कौन से हैं? _____ ____
* इस गुणा के चार्ट से 36 के सभी गुणनखंड ढूँढ़ो।
* ऐसी सबसे बड़ी संख्या कौन सी है जिसके गुणनखंड तुम इस चार्ट से मालूम कर सकते हो?
* उससे बड़ी संख्याओं के लिए तुम क्या कर सकते हो?
Answers
प्रश्न में दिए गए दिए गए गुणा के चार्ट को भर के नीचे चित्र में संलग्न किया गया है।
* 10 के गुणनखंड 1, 2, 5 और 10 हैं।
हां, हम उपयुक्त चार्ट से गुणनखंड को ज्ञात कर सकते हैं।
* 36 के गुणनखंड 1, 2, 3, 4, 6, 9, 12, 18 और 36 हैं।
* इस गुणा के चार्ट से 36 के सभी गुणनखंड निम्न प्रकार से है : 1, 2, 3, 4, 6, 9,,12 ,18 , 36
* ऐसी सबसे बड़ी संख्या 144 है जिसके गुणनखंड हम इस चार्ट से मालूम कर सकते हैं।
* बड़ी संख्याओं का गुणनखंड मालूम करने के लिए हम सबसे पहले, हम गुणा चार्ट का विस्तार करेंगे और फिर चार्ट को पूरा करेंगे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मैं तेरा गुणनखंड, गुणज तू मेरा) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15827177#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक सलाख पर 18 चूड़ियाँ हैं। मीना उन्हें समूह में रखने की कोशिश कर रही है। वह उन्हें 2,3,6, 9 और 18 के समूह में रख सकती है - किसी भी चूड़ी को छोड़े बिना।
* अगर वह एक चूड़ी का समूह बनाती है तो उसके पास कुल कितने समूह होंगे? ___
अब अलग-अलग चूड़ियों की संख्या के लिए तालिका को पूरा करो। हरेक संख्या के लिए देखो कि कौन से अलग-अलग समूह …………..
https://brainly.in/question/15834469
इधर दिए गए ग्रिड में 20 खानों की आयत बनाई गई है। इस आयत की चौड़ाई दो खानों के बराबर है।
* इसकी लंबाई कितनी है?
* 20 खानों से अलग तरह से बनी एक आयत को रँगो।
* तुमने जो आयत रँगी, उसकी लंबाई और चौड़ाई कितनी है?
* तुम 20 खानों की आयत को कितने तरीकों से रँग सकते हो? उन सबको ग्रिड में रँगो और रँगे हुए हर आयत की लंबाई और चौड़ाई को लिखो।
https://brainly.in/question/15834156
Answer:
Heya mate !
Let the fixed charge for the first three days be Rs. A and the charge for each day extra be Rs. B.
According to the information given,
A + 4B = 27 …………………………………….…………………………. (i)
A + 2B = 21 ……………………………………………………………….. (ii)
When equation (ii) is subtracted from equation (i) we get,
2B = 6
B = 3 …………………………………………………………………………(iii)
Substituting B = 3 in equation (i) we get,
A + 12 = 27
A = 15
Hence, the fixed charge is Rs. 15.
And the Additional charge per day is Rs. 3.