इधर दिए गए ग्रिड में 20 खानों की आयत बनाई गई है। इस आयत की चौड़ाई दो खानों के बराबर है।
* इसकी लंबाई कितनी है?
* 20 खानों से अलग तरह से बनी एक आयत को रँगो।
* तुमने जो आयत रँगी, उसकी लंबाई और चौड़ाई कितनी है?
* तुम 20 खानों की आयत को कितने तरीकों से रँग सकते हो? उन सबको ग्रिड में रँगो और रँगे हुए हर आयत की लंबाई और चौड़ाई को लिखो।
Answers
दिया है : ग्रिड में 20 खानों की आयत बनाई गई है। इस आयत की चौड़ाई दो खानों के बराबर है।
* दी गई आयात की लंबाई 10 खानों के बराबर है।
* ग्रिड में 20 खानों वाली दूसरी आयत को बैंगनी रंगा गया है।
* इसकी लंबाई 5 खाने और चौड़ाई 4 खाने है।
* 20 खानों, की दूसरी आयत को हम विभिन्न तरीकों से रँग सकते है। उन सबको ग्रिड में रँगो और रँगे हुए हर आयत की लंबाई और चौड़ाई निम्न प्रकार से है -
आयत 1 की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 5 और 4 है।
आयत 2 की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 4 और 5 है।
आयत 3 की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 20 और 1 है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मैं तेरा गुणनखंड, गुणज तू मेरा) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15827177#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कोई एक संख्या सोचो। अगर वह 3 का गुणज है तो उसे लाल गोले में लिखो। अगर वह 5 का गुणज है तो उसे नीले गोले में लिखो।
कुछ संख्याएँ 3 और 5 दोनों के गुणज हैं।
इसलिए हम उन्हें 3 और 5 दोनों के साझा गुणज कह सकते हैं।
सोचो! अगर तुम 3 और 5 के साझा गुणज बैंगनी हिस्से में लिखते हो तो क्या वे लाल और नीले दोनों गोलों में भी हैं?
…………
https://brainly.in/question/15828012
इस खेल को खेलने के लिए, सब लोग एक गोले में खड़े होते हैं। एक खिलाड़ी बोलता है 'एक’| अगला खिलाड़ी कहता है 'दो' और ऐसे ही खेल चलता रहता है। जिस खिलाड़ी को 3 या फिर 3 से भाग होने वाली संख्या बोलनी हे वह उस संख्या की जगह ………….
https://brainly.in/question/15827861
Answer:
Let the fixed charge for the first three days be Rs. A and the charge for each day extra be Rs. B.
According to the information given,
A + 4B = 27 …………………………………….…………………………. (i)
A + 2B = 21 ……………………………………………………………….. (ii)
When equation (ii) is subtracted from equation (i) we get,
2B = 6
B = 3 …………………………………………………………………………(iii)
Substituting B = 3 in equation (i) we get,
A + 12 = 27
A = 15
Hence, the fixed charge is Rs. 15.
And the Additional charge per day is Rs. 3.