'इधर-उधर मत घूमो - 'इधर-उधर' शब्द क्या है ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) क्रिया-विशेषण
Answers
Answered by
0
सही विकल्प है...
(D) क्रिया-विशेषण
व्याख्या:✎ ...
‘इधर-उधर’ एक क्रिया-विशेषण है। जो कि स्थानवाचक क्रियाविशेषण है। जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का पता चलता है उसे क्रिया -विशेषण कहते हैं। जैसे यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, तहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, अब तक, अभी-अभी, बार-बार, प्रतिदिन, , सर्वथा, कुछ, थोड़ा, काफ़ी, केवल, यथेष्ट, इतना, उतना, कितना, थोड़ा-थोड़ा, दायें-बायें, इधर-उधर, किधर, एक ओर, सचमुच, ठीक, अवश्य, कदाचित्, यथासम्भव, ऐसे, वैसे, सहसा।
स्थानवाचक क्रिया-विशेषण से किसी क्रिया के स्थान के होने का बोध होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions