Hindi, asked by sureshtripathi8826, 1 year ago

(iv) आप समुद्र के किनारे रहते हैं। दिल्ली में रहनेवाले अपने मित्र को शीतावकाश
के लिए एक निमंत्रण पत्र लिखिए।
(v) आपकी माता जी ने घर पर भगवती जागरण का कार्यक्रम रखा है। इस अवसर
को आमंत्रित करने हेतु पत्र लिखिए।
(vi) आपकी सहेली एक अच्छी 'ओडिसी' नृत्यांगना है। उसका चयन लंदन में न
लिए हो गया है। इस उपलक्ष्य में उसे शुभकामनाएँ देते हुए पत्र लिखिए।
(vii). आपकी वार्षिक परीक्षा से पहले आपके चचेरे भाई ने कुछ पुस्तकें भेजी थीं जिनके
बहुत अच्छी तैयारी की और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए। अपने चचेरे भाई व
हुए आभार प्रदर्शन का पत्र लिखिए।
(viii) आपको अपने मित्र की जन्मदिन पार्टी में जाना था। माँ के अचानक अस्वस्थ हो
आप नहीं जा सके। इसकी सूचना देते हुए मित्र को एक क्षमायाचना संबंधी पत्र
(ix) आपको सूचना मिली है कि आपके मित्र के घर में आग लग जाने से सब क
ऐसी स्थिति में अपने मित्र को एक सांत्वना पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by mrmukeshraghuwanshi
13

अयोध्या एक्सटेनश्‍न

दिल्ली

दिनाकं ४ जनवरी २० २०

प्रिय मित्र

प्रणाम सब कुशल मंगल

तुमसे मिऐ हुआ काफी समय हो गया न कोई खबर न कोई पत्र सब ठीक तो हे पता चला की तुम्हारे शीत अवकाश कब लगेगे मै तुम्हे उस समय यहाँ दिल्ली में निमंत्रित करता हुॅ हम दोनो समुद्र किनारे खेलेगे

चाचा एव चाची को प्रणाम अशु कैसी है उसे भी साथ लाना

तुम्हारा मित्र

अंश

hope it will help you

plz mark it as brainliest

plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz

Similar questions