Science, asked by sureshyadevamit, 1 month ago

iv अनैच्छिक पेशी के कार्य लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
0

अनैच्छिक पेशी के कार्य इस प्रकार हैं...

अनैच्छिक पेशी का मुख्य कार्य पाचन मार्ग द्वारा भोजन और जनन मार्ग द्वारा युग्मक के अभिगमन यानी परिवहन में सहायता प्रदान करना है।

अनैच्छिक पेशियां वे पेशियां होती हैं, जिन पर मनुष्य का नियंत्रण नहीं होता। अर्थात अनैच्छिक पेशियों पर तंत्रिका तंत्र का कोई नियंत्रण नही होता। अनैच्छिक पेशी ऐसे अंगों में पाई जाती हैं, जहां स्वतः गति चलती रहती है, जैसे आहार नाल की क्रमांकुंचन गति, श्वसन संबंधी गति आदि। हृद पेशियां भी अनैच्छिक पेशियां होती हैं, जिनकी क्रिया निरंतर चलती रहती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions