(iv) छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहलाता है (अ) राजिम (ब) भोरमदेव (स) सिरपुर (द) चम्पारण।
Answers
सही उत्तर है...
➲ (अ) राजिम
✎... छत्तीसगढ़ के ‘राजिम’ नगर को ‘छत्तीसगढ़ का प्रयाग’ कहा जाता है।
‘राजिम’ नगर छत्तीसगढ़ जिले के ‘गरियाबंद’ जिले में स्थित है। यह महानदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहाँ पर अनेक मंदिर हैं, जिनमें भगवान विष्णु का प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर प्रमुख है। राजिम में हर साल माघ पूर्णिमा के दिन शिवरात्रि पर्व का विशाल मेला लगता है।
‘राजिम’ में महानदी, पैरी नदी तथा सोनपुर नदी का संगम होता है। इसी कारण इसे ‘छत्तीसगढ़ का प्रयाग’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर भी 3 नदियों का त्रिवेणी संगम होता है। इस संगम के मध्य में कुलेश्वर महादेव का विशाल मंदिर स्थित है। इस मंदिर के विषय में महा मान्यता है कि अपने वनवास के समय भगवान श्री राम ने अपने कुल देवता भगवान शिव की यही पर पूजा अर्चना संपन्न की थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○