Hindi, asked by loknathmanjhi15, 2 months ago

iv. एक ऐसा जीव जो मैदानों और झीलों में कई प्राणियों का शिकार बनता है।
अपठित पद्यांश
प्रश्न 2. नीचे दिए गए पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्रों के उत्तर दीजिए:
कोई खंडित, कोई कुंठित, कृश बाहु, पसलियाँ रेखांकित,
टह्नी से टाँगे, बढ़ा पेट, टेढ़े-मेढ़े, विकलांग घृणित|
विज्ञान चिकित्सा से वंचित, ये नहीं धात्रियों से रक्षित,
ज्यों स्वास्थ्य, सेज हो, ये सुख से, लोटते धूल में चिर परिचित
पशुओं सी मीत मूक चितवन, प्राकृतिक स्फूर्ति से प्रेरित मन,
तृण तरुओं,से उग-बढ़, झर-गिर, ये ढोते जीवन क्रम के क्षण |
कुल मान न करना इन्हें वहन, चेतना ज्ञान से नहीं गहन,
जग जीवन, धारा में बहते, ये मूक, पंगु वालू के कण |
निम्नलिखितमें से निर्देशानुसार सबसे उचित विकल्प का चयन कीजिए।
1. काव्यांश आपके अनुसार किस विषय पर लिखा गया है?
i. गाँव के बच्चों में कुपोषण की समस्या |
ii. गाँव के बच्चों में चेतना ज्ञान का आभाव|
iii.गाँव में चिकित्सा सुविधाओं का आभाव|
iv.गाँव के बच्चों की दयनीय दशा का वर्णन|
2. दूसरे पद में कवि कह रहा है कि:
i. गाँव में विज्ञान की शिक्षा नहीं दी जा रही है।
ii. गाँव में शिशु जन्म हेतु पर्याप्त 'दाइयाँ' नहीं है|
iii.गाँव में बच्चे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर शारीरिक व्यायाम कर रहे हैं।
iv. गाँव में बच्चे अपने मित्रों के साथ धूल में कुश्ती जैसे खेल खेल रहे हैं।
3. गाँव में बच्चों की स्थिति कैसी है?
i. कुपोषित, खिन्न तथा अशिक्षित हैं।
ii. क्षीणकाय, किन्तु कुल के मान का ध्यान करने वाले है |
iii.प्राकृतिक वातावरण में रहते हुए स्फूर्ति से भरे हुए हैं।
iv.पशुओं की तरह वलिष्ठ परन्तु असहाय व मूक हैं।
4. काव्यांश में कवि का रवैया कैसा प्रतीत होता है?
i. वे बच्चों की दशा के विषय में व्यंग कर मनोरंजन करना चाह रहे हैं।
ii. वे बच्चों की दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।
iii.वे तटस्थ रहकर बच्चों की शारीरिक व मानसिक दशा का वर्णन कर रहे हैं।
iv.वे बच्चों की शारीरिक व मानसिक दशा से संतुष्ट प्रतीत होते हैं।
5. तृण-तरूओं से उग-बढ़ इस पंक्ति का अर्थ है?
i. घास-फूस की तरह हल्के हैं, इसलिए तिनकों की तरह उड़ रहे हैं।
ii. पौधों तथा घास की तरह बिना कुछ खाये पिए बढ़ रहे हैं।
iii.घास तथा पौधों की तरह पैदा हो रहे हैं तथा मर रहे हैं।
iv. प्राकृतिक वातावरण में घास व पौधों की तरह फल-फूल रहे हैं।​

Answers

Answered by AdarshKumarSingh111
31

Answer:

Since a letter is a formal mode of communication, you'll want to know how to write one that is professional. Correct formatting is especially

Explanation:

Since a letter is a formal mode of communication, you'll want to know how to write one that is professional. Correct formatting is especially

Answered by amitgahming2006
1

Explanation:

okkkm to confirm that I am boy

Similar questions