Hindi, asked by singhashok87997, 1 month ago

(iv) एकांकी में कितने अंक होते हैं?​

Answers

Answered by komaldhoke40
5

Answer:

एक अंक वाले नाटकों को एकांकी कहते हैं। अंग्रेजी के 'वन ऐक्ट प्ले' शब्द के लिए हिंदी में 'एकांकी नाटक' और 'एकांकी' दोनों ही शब्दों का समान रूप से व्यवहार होता है।

Answered by bhatiamona
1

एकांकी में एक अंक होता है, इसीलिये उसे एकांकी कहते हैं।

व्याख्या :

  • एकांकी एक अंक वाले लघु नाटक को कहते हैं।
  • एकांकी नाटक विधा का लघु रूप है, जिसमें एक ही अंक में छोटी कहानी को समेट लिया जाता है।
  • एकांकी अधिकतर मंचन मंच पर किया जाता है, जिसमें एक कमरे में ही पूरा घटनाक्रम घटित हुआ दिखाई दिखाया जाता है।
  • एकांकी में पात्र एवं संवादों की संख्या कम होती है और एक समय सीमा होती है। उसी समय सीमा के भीतर पूरी कहानी कहनी होती है।
  • एकांकी की समय सीमा 20 मिनट तक हो सकती है।
  • एकांकी आजकल किसी सामाजिक संदेश को देने के लिए मंचित किए जाते हैं।
Similar questions