(iv) जब किसी फसल की दो लाइनों के बीच में दूसरी फसल उगाते हैं, तो उसे
कहते हैं।
between two rows of another crop.
TI
amonia
Answers
Answer:
मिश्रित अथवा अंतरवर्ती खेती है कि, किसी फसल के बीच में दूसरी फसल को उगाने की विधि को सहफसली शस्यन अथवा अंतर्वर्ती फसल पद्धति कहते हैं। जब दो या दो से अधिक फसलों को समान अनुपात में उगाया जाता है, तो इसे अंत:फसल कहते हैं या अलग अलग फसलों को एक ही खेत में, एक ही साथ कतारों में उगाना ही अंत:फसल कहलाता है.
Explanation:
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST
जब किसी फसल की दो लाइनों के बीच में दूसरी फसल उगाते हैं, तो उसे ..... कहते हैं।
जब किसी फसल की दो लाइनों के बीच में दूसरी फसल उगाते हैं, तो उसे अन्तवर्ती कहते हैं।
व्याख्या :
जब किसी फसल की दो लाइनों के बीच में दूसरी फसल को उठाते हैं तो उसे अन्तवर्ती फसल कहते हैं। अंतवर्ती फसल वह फसल होती है, जो किसी फसल की दो लाइनों के बीच उगाने वाली वाली फसल होती है। अन्तवर्ती खेती का मुख्य उद्देश्य संसाधनों का उपयोग अधिक से अधिक उपयोग करना यानी भूमि के टुकड़े का अधिक से अधिक उपयोग करके अधिक उपज पैदा करना होता है। इस तरह की खेती के अंतर्गत एक ही भूमि पर दो तरह की फसलें एक समय में उगाकर उसका अधिक से अधिक उपयोग कर लिया जाता है।
#SPJ3
Learn more:
गेहूँ और चने की बुवाई कौन से मौसम में की जाती है?
https://brainly.in/question/33155377
किस फसल को 'खुरपे की कृषि' कहकर संबोधित किया जाता है ?
https://brainly.in/question/21889318