(iv) किस संचारशास्त्री के अनुसार "संचार अनुभवों की साझेदारी है ?
(क) बेलग्राम
(ख) एडिसन
(ग) विल्बर श्रेम
(घ) मार्कोनी
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
➲ (ग) विल्बर श्रेम
व्याख्या...
➤ संचार अनुभवों की साझेदारी है, यह विचार मशहूर संचार शास्त्री विल्बर श्रेम का था। विल्बर श्रैम मानते थे कि संचार अनुभवों की साझेदारी है, क्योंकि एक दूसरे से संचार करते हुए हम अपने अनुभवों को ही एक दूसरे से बांटते हैं। संचार किन्हीं दो या अधिक व्यक्तियों के बीच घटने वाली एक परिघटना नहीं है, बल्कि यह दो या उससे अधिक व्यक्तियों के बीच अनुभवों की साझेदारी की एक प्रक्रिया भी है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions