Hindi, asked by monishsahu91, 1 month ago

(iv) कहावतें, लोकोक्तियाँ या सूक्तियाँ गागर में सागर के समान होती हैं ।

Answers

Answered by rihuu95
0

Answer:

कहावतें, लोकोक्तियाँ या सूक्तियाँ गागर में सागर के समान होती हैं ।

Explanation:

=गागर में सागर भरना

गागर में सागर भरना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।

अर्थ- गिनती के या थोड़े से शब्दों में बहुत अधिक भाव या विचार सँजोना या व्यक्त करना।

प्रयोग- उस व्यक्ति ने मंच पर आने के बाद तो मानो जैसे गागर में सागर ही भर दी।

=कहावत की परिभाषा

शाब्दिक अर्थ “कही गई बात” होता है। लेकिन हर बात कोई कहावत नहीं होती है। कहावत को उर्दू भाषा में “मसल” और अंग्रेजी में Proverb कहते है।

= लोकोक्तियाँ की परिभाषा

“विभिन्न प्रकार के अनुभवों, पौराणिक तथा ऐतिहासिक व्यक्तियों एवं कथाओं, प्राकृतिक नियमों एवं लोक विश्वास आदि पर आधारित चुटीला, सरगर्भित, सजीव, संक्षिप्त लोक प्रचलित ऐसी उक्तियों को लोकोक्ति कहते हैं जिनका प्रयोग बात की पुष्टि या विरोध, सीख तथा भविष्य कथन आदि के लिए किया जाता है।”

= सूक्तियाँ  की परिभाषा

सूक्ति ऐसे शब्द-समूह, वाक्य या अनुच्छेदों को कहते हैं जिसमें कोई बात सुन्दर ढंग से या बुद्धिमत्तापूर्ण तरीके से कही गयी हो। सुवचन, सूक्ति, अनमोल वचन, आदि शब्द भी इसके लिये प्रयुक्त होते हैं।

Similar questions