(iv) लेखक के मतानुसार उसके मित्र ने पत्नी के साथ जो सामान खरीदा, वह किसके अनुपात में खरीदा गया है?
(क) जरूरत
(ख) पर्चेजिंग पावर (ग) अभाव
(घ) ये सभी
(1) लेखक के मित्र के पास क्या खरीदने के लिए भी पैसा नहीं बचा?
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ख) पर्चेजिंग पावर
✎... लेखक के मतानुसार लिखकर के मित्र की पत्नी ने जो सामान खरीदा था, वह उसके परचेसिंग पावर के अनुपात में खरीदा था, क्योंकि वह बाजारवाद के प्रभाव में आकर जिसके पास अधिक पैसा है, वह अपने पैसे का प्रदर्शन करने के लिए जरूरत से अधिक सामान खरीद लेता है। लेखक के अनुसार इस मित्र की पत्नी भी इसी दिखावे के प्रभाव में थी, इसलिए उनके पास उनकी परचेसिंग पावर जितनी थी, उसी का अनुपात में उन्होंने सामान खरीद लिया चाहे उस सामान की उन्हें जरूरत हो या ना हो।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पाठ के कुछ और प्रश्न —▼
केवल बाजार पोषण करने वाले अर्थशास्त्र को लेखक ने क्या बताया है?
https://brainly.in/question/21477420
प्र... बाजार दर्शन' लेख का सार बताते हुए इसके उद्देश्य को स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/19033576
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○