Social Sciences, asked by juleekumarijulee634, 3 months ago

iv. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर
(1) भूकम्प क्यों आते हैं?
(2) भूकम्प का मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(3) ज्वालामुखी किसे कहते हैं ?
(4) पृथ्वी की आंतरिक शक्तियों के परिणामस्वरूप निर्मित होने वाली स्थलाकृतियाँ
कौन-कौन सी हैं। वर्णन कीजिए?
(5) पर्वत के प्रकारों का उदाहरण सहित वर्णन करें।
(6) भूकम्प से होनेवाली क्षति से हम कैसे बच सकते हैं?
v. क्रियाकलाप-
(1) भूकम्प एवं ज्वालामुखी से संबंधित खबरों एवं चित्रों का संकलन मानव जीवन पर
इसके प्रभाव से संबंधित एक रिर्पोट तैयार कीजिए।
(2) भारत के मानचित्र पर भूकम्प के विभिन्न क्षेत्रों को अलग-अलग रंगों से दर्शाइए एवं
कक्षा में प्रदर्शित कीजिए।​

Answers

Answered by adarshsingh630611634
1

Explanation:

1 ) पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

2 ) भूकंप रोग, मूलभूत आवश्यकताओं की कमी, जीवन की हानि, उच्च बीमा प्रीमियम, सामान्य सम्पत्ति की क्षति, सड़क और पुल का नुकसान और इमारतों को ध्वस्त होना, या इमारतों के आधार का कमजोर हो जाना, इन सब का कारण हो सकता है, जो भविष्य में फ़िर से भूकंप का कारण बनता है।

3 ) ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते हैं। वस्तुतः यह पृथ्वी की ऊपरी परत में एक विभंग (rupture) होता है जिसके द्वारा अन्दर के पदार्थ बाहर निकलते हैं।

4 ) भूपर्पटी को भी तीन परतों में बाँटा जाता है - अवसादी परत, ग्रेनाइटिक परत और बेसाल्टिक परत। ग्रेनाइटिक और बेसाल्टिक परत के मध्य कोनराड असातत्य पाया जाता है। ध्यातव्य है कि समुद्री भूपर्पटी केवल बेसाल्ट और गैब्रो जैसी चट्टानों की बनी होती है जबकि अवसादी और ग्रेनाइटिक परतें महाद्वीपीय भागों में पाई जाती हैं।

5 ) वलित पर्वत- ये तब बनते हैं जब पृथ्वी की टेक्टॉनिक चट्टानें एक दूसरे से टकराती या सिकुड़ती हैं, जिससे पृथ्वी की सतह में मोद के कारन् उभार आ जाता है। दुनिया के लगभग सभी बड़े और ऊँचे पर्वत युवा मोड़दार पर्वत हैं। हिमालय, यूरोपीय आल्प्स, उत्तरी अमरीकी रॉकी, दक्षिणी अमरीकी एण्डीज, वगैरह सभी युवा अर्थात नये पर्वत हैं ..

6 ) भूकंप आते ही ज्यादातर लोग बुरी तरह घबरा जाते हैं. ...

भूकंप महसूस होते ही घर से बाहर निकलकर खुली जगह पर चले जाएं. ...

अगर घर से बाहर निकलने में काफी वक्त लगने का अनुमान हो, तो कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं. ...

घर के बाहर निकलकर कभी भी बिजली, टेलीफोन के खंभे या पेड़-पौधों के नीचे न खड़े हों.

Answered by jc814170
0

Answer:

1.पृथ्वी के वातावरण में असंतुलन के कारण ही भूकम्प आता है।

2.भूकम्प के कारण मानव जीवन को ही नहींं बलकि सभी जीव- जन्तु को भी बहुत कष्ट का सामना करना पडता है।सभी के रहने - बसने का ठिकाना उजड जाता है।

Similar questions