Social Sciences, asked by pradeepsavita080, 6 days ago

(iv) "प्रथम खेतिहर श्रम जाँच समिति' की स्थापना (1948 / 1964) में की गई थी। (1950-51 / 1955-57)​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲  1950-51

✎... ‘प्रथम खेतिहर श्रम जांच समिति’ की स्थापना ‘1950-51’ में की गई थी। इस समिति की स्थापना का मूख्य उद्देश्य आजादी के बाद खेतिहर मजदूरों की स्थिति एवं दशा को सुधारने के लिए रिपोर्ट बनाना था। इस समिति के अनुसार खेतिहर मजदूर वे लोग होते हैं, जो मजदूरी के बदले खेतों में काम करके मजदूरी प्राप्त करते हैं। इस समिति ने यह कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति जो खेती में मजदूरी के बदले 50% से ज्यादा दिनों तक काम करता है वह खेतिहर मजदूर माना जाता है। प्रथम जांच समिति के बाद द्वितीय जांच समिति की स्थापना 1956-57 में की गई, जिसके अनुसार खेतिहर मजदूर से तात्पर्य उस व्यक्ति से होता है, जिसकी कुल आय का आधे से अधिक भाग खेती में मजदूरी करके प्राप्त होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions