iv) पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं ?इनसे कैसे बचा जा
सकता है?
Answers
Answer:
पेट में कीड़े (Stomach Worm) होने का मुख्य कारण हाइजीन की कमी होती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपचार (Home Remedies) की मदद से इनसे निजात पाई जा सकती है.
Explanation:
कैसे करें इनका घरेलू उपचार
-जब भी भोजन करने जाएं तो सबसे पहले छोटा आधा चम्मच अजवाइन पानी के साथ निगल लें. ऐसा आप दिन में दो बार कर सकते हैं. 3 से 4 दिनों तक ऐसा करें. इन दिनों मीठे से परहेज रखें लेकिन इसके बाद भी आराम ना मिले तो डॉक्टर की सलाह लें.
-तवे पर जीरे को भून लें. इन्हें आधा चम्मच लें और गुड़ के साथ खाएं. आप जीरे को पाउडर बनाकर भी खा सकते हैं. 5-6 दिनों में आपको आराम मिल जाएगा.
-तुलसी पत्तों का सेवन या तुलसी अर्क का सेवन पेट के कीड़े को मारने के लिए रामबाण का काम करता है.
-एक ग्लास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पिएं.
- लगातार लौंग खाएं. इसमें मौजूद इयुजिनॉल तत्व पेट के कीड़े और उसके अंडे को नष्ट करता है.
-नारियल तेल के सेवन से भी पेट में कीड़े की समस्या खत्म होती है. एक से दो चम्मच नारियल तेल रोजाना भोजन में शामिल करें.
-सुबह खाली पेट 4 से 5 कच्चे लहसुन की कलियां जरूर खाएं. इनमें मौजूद एलिसिन और अजोएन तत्व पेट के कीड़ों को धीरे धीरे मार देते हैं.