(IV) रक्त संचार।नियंत्रित होता है (i) हृदय से (iii) बड़ी आँत से (ii) गुर्दे से (iv) मस्तिष्क से
Answers
its your answer.
Explanation:
rakt sanchar hota hai hriday se pr uska niyantrn mstisk dvra hota hai
Answer:
रक्त संचार।नियंत्रित होता है -
(i) हृदय से
Explanation:
रक्त संचार।
रक्त वाहिकाओं की दीवारों पर रक्त संचार करने का जो दबाव होता है, उसे रक्तचाप कहते हैं। ज्यादातर दबाव उस रक्त से होता है जो हृदय द्वारा पंप किया जाता है। उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन इसलिए खतरनाक माना जाता है क्योंकि यह हृदय को रक्त को बाहर पंप करने में मुश्किलें पैदा करता है।
तो जब हृदय को रक्त पंप करके बाहर निकालने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, तब आगे क्या होता है । तब धमनियाँ कठोर होने लगती हैं, जिससे स्ट्रोक और गुर्दे की बीमारी हो सकती है; तथा दिल का दौरा पड़ने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। रक्तचाप को तब सामान्य माना जाता है जब उसकी रीडिंग 120/80 हो यानी उपरी रीडिंग 120 से ज्यादा नहीं होना चाहिए और नीचे का रीडिंग 80 से ज्यादा नहीं हो। जिन लोगों की रीडिंग इससे ज्यादा हो उन्हें रक्तचाप को सामान्य स्थिति में लाने के लिए डॉक्टर से जरुर परामर्श लेनी चाहिए।