Hindi, asked by palwindersingh05, 4 months ago

IV दोहे में 'दुहूँ किसकी ओर संकेत करता है ?
(क) हिन्दू-मुसलमान।
(ख) सिख-इसाई।
(ग) राम-मुसलमान।
(घ) नानक-मसीह।दोहे में जुहू दोहे में जुहू किस की ओर संकेत करता है ​

Answers

Answered by shishir303
4

सही उत्तर है...

➲  (क) हिन्दू-मुसलमान।

✎...  कबीर ने इस दोहे में दुहुँ कहकर हिंदू और मुसलमान दोनों की ओर संकेत किया है।

कबीर कहते हैं...

हिंदू मूआ राम कहि, मुसलमान खुदाइ।

कहै कबीर सो जीवता, जो दुहुँ के निकट न जाइ।

अर्थात हिंदू राम को पकड़ कर बैठे हैं और मुसलमान खुदा को पकड़ कर बैठे हैं। दोनों सत्य को जाने बिना इन दोनों शब्दों को पकड़कर बैठे हैं। कबीर कहते हैं कि संसार में इन दोनों यानि हिंदु और मुसलमान के धोखे में मत पड़ना। सबसे बड़ा सच तो यही है कि हर जीव के दिल में बसने वाला चैतन्य रूप ही राम और खुदा है यानी ईश्वर तो हर प्राणी के हृदय में वास करता है, उसे राम या खुदा कह कर इधर-उधर ढूंढने की जरूरत नहीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions