India Languages, asked by guptajyothi, 3 months ago

(iv)
(v) द्रुमाः
7. अधोलिखितवाक्यानां संस्कृतभाषायाम् अनुवादं कुरुत-
नीचे लिखे वाक्यों का संस्कृत भाषा में अनुवाद कीजिए-
Translate the following sentences into Sanskrit.
(i) वृक्ष परोपकार के लिए फल देते हैं
(ii) पेड़ पक्षियों और जीवों के आश्रय स्थल हैं।
(iii) हमें प्रति वर्ष एक पेड़ लगाना चाहिए।
(iv) तुलसी के पौधे से अनेक रोग दूर होते हैं।
(v) नीम एक औषधीय पौधा है।
लोटपशिल्या।​

Answers

Answered by shishir303
16

दिये हिंदी वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद इस प्रकार होगा...

(i) वृक्ष परोपकार के लिए फल देते हैं  

➲ परोपकारायः फलन्ति वृक्षाः।

(ii) पेड़ पक्षियों और जीवों के आश्रय स्थल हैं।

➲ वृक्षः च जीव-खगश्च आश्रय स्तलः सन्ति।

(iii) हमें प्रति वर्ष एक पेड़ लगाना चाहिए।

➲ वयम् प्रतिवर्षे एकः वृक्षः आरोपणीयाः

(iv) तुलसी के पौधे से अनेक रोग दूर होते हैं।

➲ तुलसीः पौधश्च अनेकः रोगः निवारयन्तिः।

(v) नीम एक औषधीय पौधा है।

➲ नीमः एकः औषथीय पादपः अस्ति।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions