Hindi, asked by sudhanshum550, 7 hours ago

(iv) वह स्थान जहाँ असहयोग आन्दोलन का कार्यक्रम स्वीकार किया गया।

Answers

Answered by cdtssj032
2

Answer:

1 August 1920 is the answer

Answered by shishir303
0

तत्कालीन कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में ही 1920 में 'कांग्रेस महासमिति के अधिवेशन' में असहयोग आंदोलन का कार्यक्रम स्वीकार किया गया था।

व्याख्या :

‘असहयोग आंदोलन’ आंदोलन महात्मा गांधी के द्वारा चलाया जाने वाला पहला जन-आंदोलन था इस आंदोलन का बड़ा व्यापक जनाधार बना। उन्होंने सरकार के साथ असहयोग की नीति अपनाने के कारण इस आंदोलन का नाम ‘असहयोग आंदोलन’ पड़ा। 1915 में अंग्रेज सरकार ने लोगों पर अनेक प्रतिबंध लगा दिए और किसी को भी बिना किसी जांच के कारावास में डालने का कानून बना दिया

सिडनी रॉलेट की अध्यक्षता वाली समिति ने इन कानूनों को जारी रखा। इसी कारण इस एक्ट के विरोध में गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन चलाया गया।

असहयोग आंदोलन खिलाफत आंदोलन पर ब्रिटिश सरकार की नीति, रौलेट एक्ट, जलियांवाला बाग हत्याकांड दोषियों को सजा न मिलना आदि मुद्दों पर ब्रिटिश सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन करने के लिए शुरू हुआ था।

Similar questions