ix) सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए। १) ऐसा पहले मेरे साथ हो चुका है। (सामान्य भूतकाल)
Answers
दी गई सूचना के अनुसार वाक्य का सामान्य भूतकाल में परिवर्तन इस प्रकार होगा...
ऐसा पहले मेरे साथ हो चुका है। (सामान्य भूतकाल)
सामान्य भूतकाल ⦂ ऐसा पहले मेरे साथ हुआ।
व्याख्या...
⏩ सामान्य भूतकाल में क्रिया के भूतकाल में सम्पन्न होने का तो बोध है, लेकिन क्रिया के समय-विशेष का बोध नही होता अर्थात ये स्पष्ट नही होता कि क्रिया किस समय-विशेष में सम्पन्न हुई। दिए गए वाक्य में भूतकाल में सम्पन्न हुई किसी क्रिया का समय स्पष्ट नही हो रहा अर्थात क्रिया तो भूतकाल में सम्पन्न हो गई है, लेकिन कब हुई स्पष्ट नही, इसलिये ये ‘सामान्य भूतकाल’ वाला वाक्य है।
भूतकाल के पाँच उपभेद होते हैं...
① सामान्य भूतकाल
② आसन्न भूतकाल
③ पूर्ण भूतकाल
④ अपूर्ण भूतकाल
⑤ हेतु-हेतुमद भूतकाल
काल के तीन भेद होते हैं...
❖ भूत काल
❖ वर्तमान काल
❖ भविष्य काल
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
लड़का आया था किस काल का उदाहरण है
https://brainly.in/question/36182549
सामने अमरु आता हुआ दिखाई दिया | (अपूर्ण वर्तमानकाल)
https://brainly.in/question/23482874
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○