जो अपने वचन का पालन नहीं करता, वह विश्वास के योग्य नहीं है । इसमें 'जो' का पद परिचय दीजिए
Answers
Answered by
0
Answer:
मिश्र वाक्य है
Explanation:
इस वाक्य में दूसरा आश्रित वाक्य है । यह पूरा वाक्य मिश्र वाक्य है।
Answered by
1
जो अपने वचन का पालन नहीं करता , वह विश्वास के योग्य नहीं है। इस वाक्य में " जो " का पद परिचय देना है
- जो अपने वचन का पालन नहीं करता, वह विश्वास के योग्य नहीं है, इस वाक्य में " जो " सर्वनाम है तथा सर्वनाम का प्रकार है : संबंध वाचक सर्वनाम ।
- सर्वनाम : जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते है उन्हें सर्वनाम कहते है जैसे मै, जो,वह वो, तुम, तुम्हारा आदि।
- सामान्य शब्दो में सर्वनाम का अर्थ है सबका नाम। किसी भी वस्तु, प्राणी या मनुष्य के नाम के स्थान पर सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है।
- सर्वनाम के प्रकार:
- पुरुष वाचक सर्वनाम : पुरुष वाचक सर्वनाम तीन प्रकार का होता है।
- प्रथम पुरुष वाचक सर्वनाम: मै, मेरा हम
- मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम : तू, तुम, तुम्हारा।
- अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम : वे, उन्हें , उनके।
- संबंध वाचक सर्वनाम : उदाहरण - जो , जैसा , वह, वैसा ।
- निश्चय वाचक सर्वनाम : उदाहरण - यह मेरी किताब है।
- अनिश्चय वाचक सर्वनाम : उदाहरण - कोई आया है, कुछ दूध पड़ा है ।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/2293769
https://brainly.in/question/18362512
Similar questions