Hindi, asked by mukulgauri03, 8 months ago

जेब भरी हो और मन खाली दो , ऐसी टालत में जाटू का अमर गुड डोट है जब वाली
मन भरा न हो तो भी जाटू चल जाएगा मन खाली है तो बाळा की अनेकानेक पानी का
निमंत्रण उस तक पहुंच जाएगा | कहीं हुई उस वक्त जेब भरी तब तो फिर बहन किसकी
मानने वाला है! मालूम होता है यह भी लूं , वह भी लूँ | सभी सामान जल्दी और सामान को
बढ़ाने वाला मालूम होता है | पर यह सब जादू का असर है | जादू की सवारी उतरी किता
चलता है कि फैंसी चीजों की बहुतायत आराम में मदद नहीं देती दल्कि खलल ही डालती है।
थोड़ी देर को स्वाभिमान को जरूर सेंक मेल जाता है पर इससे निसान की मिन्टीको
खुराक ही मिलती है।
'जादू' किसे कहा गया है और क्यों ?
यह जादू कब और किन स्थितियों में असर करता है?
जादू का असर समाप्त होने पर ग्राहक की दशा कैसी हो जाती है ? उसे क्या बोध होता
(7 maries)
लिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए |​

Answers

Answered by shishir303
2

O 'जादू' किसे कहा गया है और क्यों?

► पैसे से भी भरी जेब को ही जादू कहा गया है, क्योंकि भरी जेब होने पर सब कुछ अपना मन का करने की ताकत आ जाती है।

O यह जादू कब और किन स्थितियों में असर करता है?

► जब जेब भरी होती है, तो मन नही मानता और बाजार में ये भी ले लूं, वो भी ले लूं, यानि सब कुछ ले लेने को करता है। पैसे का जादू इन परिस्थितियों में ही असर करता है।

O जादू का असर समाप्त होने पर ग्राहक की दशा कैसी हो जाती है ? उसे क्या बोध होता

► जादू का असर समाप्त हो जाने पर ग्राहक की दशा ऐसी हो जाती है, कि उसे लगता है वो ठग लिया गया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by devdawar30
0

Answer:

Raja ke dwar kushti ladne ki aagya milane ke darshak kya karne lage

Similar questions