Hindi, asked by sachinsahusachinsahu, 2 months ago

जो बात मुख से कही गई हो उसे एक शब्द में क्या कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ मौखिक

या

➲ मुँहजबानी

जो बात मुँह से कही गई हो, उसे ‘मौखिक’ कहा जाता है।

जो बात मुँह से कही जाये, उसे ‘मुँहजबानी’ कहा जाता है।

✎... अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है।

जैसे...

जो लिखकर कही जाये ➲ लिखित

जो बात कही ना जा सके ➲ अनकही

जो बहुत बोलने वाला हो ➲ वाचाल

जो मीठा बोलने वाला हो ➲ मृदुभाषी

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by aman23567patel
0

Answer:

मौखिक

Explanation:

Similar questions