जो बहुत कमजोर होजो बहुत कमजोर हो उसका ने एक शब्द के एक शब्द
Answers
Answer:
I don't know the answer
Explanation:
sorry sorry
Answer:
कुपोषित
Explanation:
ऐसा कहा गया है- “कम–से–कम’ शब्दों में अधिकाधिक भाव या विचार अभिव्यक्त करना अच्छे लेखक अथवा वक्ता का गुण है। इसके लिए ऐसे शब्दों का ज्ञान आवश्यक है जो विभिन्न वाक्यांशों या शब्द–समूहों का अर्थ देते हों। ऐसे शब्दों के प्रयोग से कृति में कसावट आती है और अभिव्यक्ति प्रभावशाली होती है।
एक उदाहरण द्वारा इस बात को और स्पष्टतापूर्वक समझा जा सकता है’यह बात सहन न करने योग्य है’ की जगह पर ‘यह बात असह्य है’ ज्यादा गठा हुआ और प्रभावशाली लगता है। इस प्रकार के शब्दों की रचना उपसर्ग–प्रत्यय एवं समास की सहायता से की जाती है। हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं कि उपसर्ग–प्रत्यय एवं समास की सहायता से नये शब्द बनाए जाते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही शब्द दिए जा रहे हैं जो किसी लंबी अभिव्यक्ति के लिए प्रयुक्त होते हैं
अनेक शब्द – एक शब्द
जो क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम्य
जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो – अग्रगण्य
जिसका जन्म पहले हुआ हो – अग्रज
जिसका जन्म बाद/पीछे हुआ हो – अनुज
जिसकी उपमा न हो – अनुपम
जिसका मूल्य न हो। – अमूल्य
जो दूर की न देखे/सोचे – अदूरदर्शी
जिसका पार न हो – अपार
जो दिखाई न दे – अदृश्य
जिसके समान अन्य न हो – अनन्य
जिसके समान दूसरा न हो – अद्वितीय
ऐसे स्थान पर निवास जहाँ कोई पता न पा सके – अज्ञातवास
जो न जानता हो – अज्ञ
जो बूढ़ा (पुराना) न हो – अजर
जो जातियों के बीच में हो – अन्तर्जातीय
आशा से कहीं बढ़कर – आशातीत
अधः (नीचे) लिखा हुआ – अधोलिखित
कम अक्लवाला – अल्पबुद्धि
जो क्षय न हो सके – अक्षय
श्रद्धा से जल पीना – आचमन
जो उचित समय पर न हो – असामयिक
जो सोचा भी न गया हो – अतर्कित
जिसका उल्लंघन करना उचित न हो – अनुल्लंघनीय
जो लौकिक या सांसारिक प्रतीत न हो। – अलौकिक
जो सँवारा या साफ न किया गया हो – अपरिमार्जित
आचार्य की पत्नी – आचार्यानी
जो अर्थशास्त्र का विद्वान् हो – अर्थशास्त्री
अनुवाद करनेवाला – अनुवादक
अनुवाद किया हुआ – अनूदित
अर्थ या धन से संबंधित – आर्थिक
जिसकी तुलना न हो – अतुलनीय
जिसका आदि न हो – अनादि
जिसका अन्त न हो। – अनन्त
जो परीक्षा में पास न हो – अनुत्तीर्ण
जो परीक्षा में पास हो – उत्तीर्ण
जिसपर मुकदमा हो। – अभियुक्त
जिसका अपराध सिद्ध हो – अपराधी
जिस पर विश्वास न हो – अविश्वसनीय
जो साध्य न हो – असाध्य
जो बहुत कमजोर होजो बहुत कमजोर हो उसका ने एक शब्द के एक शब्द
https://brainly.in/question/42783543
Anek shabdon ke liye ek shabd
https://brainly.in/question/17539869
#SPJ2