Social Sciences, asked by girlchocolate798, 17 days ago

जॉबर मजदूरों पर किस तरह नियंत्रण रखने लगे ?​

Answers

Answered by beherarajani620
18

Answer:

वह अपने गाँव से लोगों को लाता था, उन्हें काम का भरोसा देता था, उन्हें शहर में जमने के लिए मदद करता था और मुसीबत में पैसे से मदद करता था । जॉबर मजबूत और ताकतवर बन गया था । वह मदद के बदले पैसे और तोहफे की माँग करने लगा था और मजदूरों की जिन्दगी नियंत्रित करने लगा था ।

Please mark me as Brainliest if you will not mark me as Brainliest then I'll be not your friend.

Answered by roopa2000
0

Answer:  

वह अपने गाँव से लोगों को लाता था, उन्हें काम का भरोसा देता था, उन्हें शहर में जमने के लिए मदद करता था और मुसीबत में पैसे से मदद करता था । जॉबर मजबूत और ताकतवर बन गया था । वह मदद के बदले पैसे और तोहफे की माँग करने लगा था और मजदूरों की जिन्दगी नियंत्रित करने लगा था ।

Explanation:

जोबर उद्योगपतियों के लिए उस उद्योग में काम करने वाला एक जिम्मेदार तथा विश्वस्त कर्मचारी होता है, जिन्हें अन्य मजदूरों को चुनने के लिए चुना जाता है। यह जोबर अपने गांव से तथा अन्य आसपास के गांव से मजदूर वर्गों को लाता है। उन्हें आश्वस्त करता है, कि उन्हें काम के बदले उचित मूल्य पर पैसा मिलेगा और उसके भरोसे मजदूर वर्ग जॉबर के लिए काम करने में कोई परेशानी नहीं होती है, पर जोबर अभी उनके काम के बदले उनसे अतिरिक्त पैसे मांगते थे जिसके कारण से जोबर की छवि अंत में जाकर थोड़ी बदल सी गई थी। इस  प्रकार  से जोबर मजदूरो पर नियंतरण करने लगता है.

Similar questions