जूडो की पोशाक का वर्णन कीजिए।
Answers
Answer:
अगर आप घर पर ही जुडो की ट्रेनिंग लेना चाहते है तो आपका कुरते और पजामे में कम चल सकता है और यदि आप किसी ट्रेनिंग स्कूल में सीखना चाहते है तब आपको इसके लिए पोशाक बनवानी पड़ेगी वहा पर बिना बोशक के काम नहीं चलेगा
जुडो चुकि एक जापानी खेल कला है इसलिए इसकी पोशाक भी जापानी तोर और तरीको की होती है पूरी विश्व में जुडो को परतियोगिता में जुडो की परम्परिगत पोशाक को को ही पहनकर खेला जाता है क्योकि जुडो जेसे खेल के लिए ये पोशाक ही बहतर है क्युकी इस ढीली ढाली पोशाक में शारीर के अंगो को संचालन बहुत ही आसानी से किया जा सकता है
जुडो की पोशाक में तीन वस्तुए मुख्य होती है
1. अंगरखा या गाउन की तरह ढीला ढाला कुर्ता
2. पाजामा जिसमे ऊपर चारो तरफ पेंट जेसे कुंदे लगे होते है ये पाजामा ऊपर से ढीला होता है तथा मोहरी की तरफ से थोडा तंग होता है कमर के पास लगे कुंदो में से चारो और नाडा डालकर चारो और से कास दिया जाता है
3. बेल्ट :- पोशाक को पहनने के बाद अंगरखे के ऊपर से बेल्ट को कसकर बांध लिया जाता है बल्ट उसी ग्रैड रंग का बंधा जाता है जिस ग्रैड को वो स्टूडेंट पास कर चूका होता है
Anas7113Virtuoso
Answer:
अगर आप घर पर ही जुडो की ट्रेनिंग लेना चाहते है तो आपका कुरते और पजामे में कम चल सकता है और यदि आप किसी ट्रेनिंग स्कूल में सीखना चाहते है तब आपको इसके लिए पोशाक बनवानी पड़ेगी वहा पर बिना बोशक के काम नहीं चलेगा
जुडो चुकि एक जापानी खेल कला है इसलिए इसकी पोशाक भी जापानी तोर और तरीको की होती है पूरी विश्व में जुडो को परतियोगिता में जुडो की परम्परिगत पोशाक को को ही पहनकर खेला जाता है क्योकि जुडो जेसे खेल के लिए ये पोशाक ही बहतर है क्युकी इस ढीली ढाली पोशाक में शारीर के अंगो को संचालन बहुत ही आसानी से किया जा सकता है
जुडो की पोशाक में तीन वस्तुए मुख्य होती है
1. अंगरखा या गाउन की तरह ढीला ढाला कुर्ता
2. पाजामा जिसमे ऊपर चारो तरफ पेंट जेसे कुंदे लगे होते है ये पाजामा ऊपर से ढीला होता है तथा मोहरी की तरफ से थोडा तंग होता है कमर के पास लगे कुंदो में से चारो और नाडा डालकर चारो और से कास दिया जाता है
3. बेल्ट :- पोशाक को पहनने के बाद अंगरखे के ऊपर से बेल्ट को कसकर बांध लिया जाता है बल्ट उसी ग्रैड रंग का बंधा जाता है जिस ग्रैड को वो स्टूडेंट पास कर चूका होता है