Social Sciences, asked by anilpeelwan01, 7 months ago

जीडीपी का क्या अर्थ है​

Answers

Answered by BhuwanRimal
14

Gross Domestic Product, abbreviated as GDP, is the total value of goods and services produced in a country. GDP is measured over specific time frames, such as a quarter or a year.

सकल घरेलू उत्पाद, जिसे जीडीपी के रूप में संक्षिप्त किया जाता है, किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य है। जीडीपी को विशिष्ट समय सीमा पर मापा जाता है, जैसे कि एक चौथाई या एक वर्ष।

hope it helps...❤️❤️

Answered by kirankaurspireedu
0

Answer:

(सकल घरेलू उत्पाद) वह राशि है जो एक देश उत्पादन करता है। इसमें अन्य राष्ट्रों के उपभोग के लिए तैयार किया गया माल और सेवाएं भी शामिल हैं, इसलिए निर्यात को जोड़ा जाता है।जीडीपी दो तरह की होती है नॉमिनल जीडीपी और रियल जीडीपी. नॉमिनल जीडीपी सभी आंकड़ों का मौजूदा कीमतों पर योग होता है, लेकिन रियल जीडीपी में महंगाई के असर को भी समायोजित कर लिया जाता है.

Explanation:

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी संबंधी सलाहकार समिति ने विगत में वर्ष 2017-18 को नए आधार वर्ष के रूप में मानने की अनुशंसा की थीअगर जीडीपी बढ़ती है तो इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था ज्यादा रोजगार पैदा कर रही है। इसका यह भी मतलब है कि लोगों का जीवन स्तर भी आर्थिक तौर पर समृद्ध हो रहा है। इससे यह भी पता चलता है कि कौन से क्षेत्र में विकास हो रहा है और कौन सा क्षेत्र आर्थिक तौर पर पिछड़ रहा है।ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) किसी एक साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं की कुल वैल्यू को कहते हैं। जीडीपी किसी देश के आर्थिक विकास का सबसे बड़ा पैमाना है। अधिक जीडीपी का मतलब यह है कि देश की आर्थिक बढ़ोतरी हो रही है।

#SPJ3

Similar questions