Economy, asked by omp726123, 23 days ago

जीएलएफ अभियान में कौन-कौन सी समस्याएं आई है​

Answers

Answered by vatsanandini895
2

Answer:

बदलते वक्त के साथ गांव में विकास कार्य तो बहुत हुए मगर समस्याएं भी लगातार बढ़ती ही चली गई। अब यहां पहले के मुकाबले आबादी बढ़ने के बावजूद जगह होते हुए भी समुदाय भवन की कमी बनी हुई है। उसी तरह से वर्षो पूर्व डाली गई सीवर लाइन की सुविधा नाकाफी सिद्ध हो रही है। नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं। सफाई व्यवस्था तो यहां इतनी खराब है कि गांव के हर मोड़ पर केवल गंदगी ही सबसे पहले नजर आती है। ऐसे में बदलते वक्त के साथ हालात बेहतर होने के बजाय बदतर हो गए। इसमें लोगों का दम घुटने लगा है।

Similar questions