जी एस टी में किन – किन वर्तमान करों को शामिल किया जायेगा?
Answers
Answered by
1
Answer:
भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्स में भारी कटौती की घोषणा करते हुए इसे 22 प्रतिशत से 30 प्रतिशत कर दिया है. पहले भारतीय कंपनियों को 30 फ़ीसदी टैक्स के अलावा सरचार्ज देना पड़ता था जबकि विदेशी कंपनियों को 40 फ़ीसदी टैक्स देना पड़ता था.
हालांकि ये नई दर सिर्फ़ उन्हीं कंपनियों के लिए लागू होगा जो किसी तरह के प्रोत्साहन या लाभ का दावा नहीं करती हैं.
हालांकि प्रोत्साहन या छूट पाने वाली घरेलू कंपनियां के लिए टैक्स दरों में 35% से 25% की कटौती होगी.
▌│█║▌║▌║▌│█║▌║▌║♥️
Answered by
13
भारत में यह कर कई अप्रत्यक्ष करों को खत्म करने के लिए लागू किया जा रहा है। 2. निम्नलिखित में से कौन सा व्याख्या: जीएसटी एक अप्रत्यक्ष कर है, जिसका भुगतान अंतिम रूप से उपभोक्ता द्वारा किया जायेगा. 6. किस प्रकार का कर जीएसटी
Similar questions