Business Studies, asked by vinayverma90099, 8 months ago

जीएसटी से उत्पन्न कठिनाइयों का विवेचन कीजिए एवं समाधान हेतु सुझाव दीजिए

Answers

Answered by lalitanegi1987
3

Explanation:

अर्थव्यवस्था के लिए एक अनिवार्यता है और पूरी अर्थव्यवस्था व्यवहारिक रूप से जीएसटी की सफलता पर ही निर्भर है लेकिन इस समय जीएसटी के सम्बन्ध में जो स्तिथी चल रही है उससे भारतवर्ष के व्यापारी वर्ग की स्तिथी अब असहनीय हो गई है और उनकी परेशानियां अब बढ़ती ही जा रही है इसलिए अब सरकार को चाहिए कि वह इन समस्याओं पर ध्यान दे और इसके लिए सुधारात्मक कदम उठाये अन्यथा जीएसटी भारतीय उद्योग एवं व्यापार के लिए एक दीर्घकालीन समस्या बनकर इसे नुक्सान पहुचायेगा. आइये देखें कि जीएसटी की समस्याएं क्या है , इनकी गंभीरता कितनी है और इनके समाधान अब क्यों जरुरी है . हमारे कानून निर्माताओं को चाहिए कि वे जीएसटी से जुडी समस्याओं को अब गंभीरता से ले और उनके शीघ्र सुलझाने का एक समयबद्ध कार्यक्रम बनाए . इन समस्याओं के कारण अब हो यह रहा है कि डीलर्स को लगातार नोटिस मिल तहे है और उनको उनके ना सिर्फ जवाब देने पड़ रहें हैं लेकिन सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि सरलीकरण के नाम पर लाया गया यह कर अब कानूनी मसलों में जाकर उलझ जायगा और इसका सबसे बड़ा खमियाजा केवल और केवल करदाता को उठाना पडेगा.

Answered by narendjinarendsaket
3

Answer:

जीएसटी से उत्पन्न कठिनाइयों का विवेचन कीजिए एवं समाधान हेतु सुझाव दीजिए

Similar questions