Hindi, asked by mithubiswas17g, 8 months ago

जो फल तुम लाये थे वह बहुत ही मीठे हैं वाक्य में उपवाक्य के भेद का नाम बताइये

विशेषण उपवाक्य

क्रिया-विशेषण उपवाक्य

संज्ञा उपवाक्य

सर्वनाम उपवाक्य​

Answers

Answered by singhbalwan1903
0

Answer:

सर्वनाम उपवाक्य

Explanation:

here is answer

Answered by dgmellekettil
1

Answer:

विशेषण आश्रित उपवाक्य।

Explanation:

"जो फल तुम लाए थे वह बहुत ही मीठे हैं " इस वाक्य में विशेषण आश्रित उपवाक्य है।

उपवाक्य वाक्यों का वह हिस्सा जिसका खुद का अर्थ हो, उपवाक्य कहलाते हैं।

उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं।

1 . संज्ञा आश्रित उपवाक्य संज्ञा आश्रित उपवाक्य संज्ञा की तरह ( कर्त्ता/कर्म ) की भांति उपयोग होता है। संज्ञा आश्रित उपवाक्य के पहचान के योजक शब्द " क " से जुड़ा रहता है अर्थात् इस उपवाक्य के पूर्व " कि " होता है।

2 .विशेषण आश्रित उपवाक्य विशेषण आश्रित उपवाक्य - वैसे वाक्य जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है,विशैषण उपवाक्य कहलाता है। इसमें ' जो ' ,'जिसे ' ,' जिसका ' , जिसमें ' ,जैसा , जितना इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है।

3.क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य - वैसे वाक्य जो क्रिया विशेषण की तरह प्रयुक्त होते हैं। इसमें जब, जहां,जिधर, ज्यों, यद्यपि इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है।

4)सर्वनाम आश्रित उपवाक्य - वैसे आश्रित उपवाक्य जो प्रधान उपवाक्य के किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता को बताता हो सर्वनाम आश्रित उपवाक्य कहलाता है उदाहरण के रूप में यह वही लड़की है जो कल मुझसे झगड़ा की थी।

Similar questions