Hindi, asked by vglgta, 1 month ago

जेफरी डैमर कौन था बिना गूगल देखे बताइए ?​

Answers

Answered by gaurangi4659
0

Answer:

जब भी हम किसी सीरियल किलर का नाम सुनते हैं तो उसके बारे में जानने की दिलचस्पी पैदा हो जाती है. उसका रहन-सहन, उसकी सनक, उसका जुर्म करने का तरीक़ा, उसकी निजी ज़िंदगी. हर चीज़ के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें सीरियल किलर्स में दिलचस्पी है. ऐसे ही एक शख़्स हैं अमरीका के पेन्सिल्वेनिया सूबे के पेन्सबर्ग शहर के रहने वाले जॉन श्वेंक.

जॉन ने अपने घर को सीरियल किलर्स का म्यूज़ियम बना लिया है. उनके घर में सीरियल किलर्स की बनाई पेंटिंग्स हैं, खोपड़ियों के नमूने हैं. कोरी कल्पना वाले अजीबो-ग़रीब जानवरों के स्केच हैं और नंगी औरतों की पेंटिंग्स भी हैं.

जॉन श्वेंक के पास मौजूद इन चीज़ों में 'किलर क्लाउन' के नाम से मशहूर सीरियल किलर जॉन वेन गेसी का बनाया पोर्ट्रेट है.

विज्ञापन

जॉन वेन गेसी ने सत्तर के दशक में शिकागो में यौन शोषण के बाद 33 लड़कों का क़त्ल किया था. इसी तरह 'नाइट स्टाकर' के नाम से मशहूर रिचर्ड रमीरेज़ की बनाई ड्रॉइंग भी श्वेंक के पास है. रमीरेज़ को 1984-85 में अमरीका के कैलीफ़ोर्निया में कई हत्याओं का ज़िम्मेदार माना जाता है.

Similar questions