Hindi, asked by movin05, 1 month ago

जोग-जुगति सिखए सबै मनौ महामुनि मैन।
चाहत पिय अद्वैतता काननु सेवत नैन।। 13.।।​

Answers

Answered by utkarsh2772
4

जोग-जुगति सिखए सबै मनौ महामुनि मैन।

चाहत पिय अद्वैतता काननु सेवत नैन।।

अर्थ:

सखियाँ नायिका से कहती हैं कि ऐसा लगता हैं कि महामुनि कामदेव ने तेरे नेत्रों को योग साधना की सभी युक्तियाँ प्रिय से मिलने के सभी उपाय सिखा दिए हैं।तभी तो कानो तक लम्बे तेरे नेत्र प्रिय से आकर उसी प्रकार मिलना चाहते हैं।जिस प्रकार महामुनि द्वारा योग की युक्तियाँ गये शिष्य ब्रम्हा से आत्मा की अद्वेद्ता स्थापित करने के लिए वन में निवास करने लगते हैं।

Similar questions