Chemistry, asked by jArya2146, 11 months ago

जंग का रासायनिक सूत्र है ?

Answers

Answered by rani1928
66
Hey mate the chemical formula of rust is Fe2O3.
Answered by bhatiamona
90

Answer:

जंग वास्तव में लोहे का ऑक्साइड है। इसका रासायनिक सूत्र Fe2O3.xH2O है।  

लोहे के चाकू, हथोड़े, पेंचकस या किसी अन्य औज़ार को किसी नमी वाले स्थान में कुछ दिन रख दिया जाये तो इन चीज़ों पर कत्थई (Brown) रंग कि एक परत सी जम जाती है। इसी को जंग लग्न कहते हैं।

नमी और ऑक्सीजन कि उपस्थिति में ही लोहे के परमाणु धीरे-धीरे ऑक्सीजन से मिलकर लोहे का ऑक्साइड बनाते रहते हैं और जंग लगने कि क्रिया जारी रहती है।

Similar questions