Hindi, asked by DevyaniRaskar, 8 months ago

जाग रहा यह कौन धनुर्धर
जबकि भुवन भर सोता है ?
भोगी कुसुमायुध योगी-सा
बना दृष्टिगत होता है ।।Explaination​

Answers

Answered by shishir303
10

जाग रहा यह कौन धनुर्धर

जबकि भुवन भर सोता है ?

भोगी कुसुमायुध योगी-सा

बना दृष्टिगत होता है ।।

संदर्भ ⦂ मैथिली शरण गुप्त द्वारा रचित “पंचवटी” खंडकाव्य की इन पंक्तियों का प्रसंग उस समय का है, जब पंचवटी में श्री राम और सीता पर्णकुटी बनाकर अंदर विश्राम कर रहे हैं और लक्ष्मण कुटी के बाहर प्रहरी बनकर रक्षा कर रहे हैं।

भावार्थ ⦂ कवि कहता है कि यह कौन धनुर्धर है, जो इतनी रात में जाग रहा है जबकि पूरा संसार इस समय सो रहा है। ये सुदर्शन युवक प्रहरी बनकर जाग रहा है। यह फूल जैसा कांतिवान युवक कोई तपस्वी जैसा दिखायी दे रहा है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by gawaliparmeshwar476
0

Answer:

it is verry good answer

Explanation:

Similar questions