Hindi, asked by s115609bharsh05375, 7 months ago

जागीरदार में प्रत्यय और मूल शब्द अलग कीजिए​

Answers

Answered by kumarisabi491
3

Answer:

जागीर + दार

मूल शब्द + प्रत्यय

Answered by franktheruler
0

जागीरदार शब्द में प्रत्यय है दार तथा मूल शब्द है जागीर

  • पुराने जमाने में जागीरदार हुआ करते थे। जागीरदार से तातपर्य है जिसके पास जागीर हो। वह गांव का अमीर व्यक्ति हुआ करता था।
  • प्रत्यय वे शब्द होते हैं जो किसी शब्द के अंत में जुड़ते है । प्रत्यय के जुड़ने से नया शब्द बनता है।
  • प्रत्यय के रूप में ता, , दार ,वान , इक तथा इत आदि शब्दो का प्रयोग होता है।
  • इस प्रकार के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। पाठ्यक्रम में भी इस विषय पर पढ़ाया जाता है। विद्यार्थी इस प्रत्यय पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास करके पूर्ण अंक ले सकते है।
  • प्रत्यय के उदाहरण :
  • परिपक्वता शब्द में मूल शब्द है परिपक्व तथा प्रत्यय है ता

#SPJ3

Similar questions