Hindi, asked by SANKALP1857, 10 months ago

जाग तुझको दूर जाना' कविता में कवयित्री मानव को किन विपरीत स्थितियों में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित कर रही है?

Answers

Answered by sarojk1219
19

जाग तुझको दूर जाना' कविता में कवयित्री मानव को आजादी दिलाने तथा अंग्रेजो के विपरीत जाने  स्थितियों में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित कर रही है

Explanation:

"जाग तुझको दूर जाना' कविता में कवयित्री मानव को विपरीत स्थितियों में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित कर रही है

1) वह कहती है कि पृथ्वी और हिमालय के बीच में कंपन शुरू हो गया है, लेकिन आपको आगे बढ़ना चाहिए।

2) अगर अंधेरा आपको घेर लेता, तो आप इससे डरते नहीं और आगे बढ़ते हैं।

3) यहां तक ​​कि प्रलय भी आपको आगे बढ़ने के लिए नहीं रोक सकती थी।"

Similar questions