Hindi, asked by asfiyakhatoon9619, 3 months ago

जुगाड़ करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग ​

Answers

Answered by bhatiamona
8

जुगाड़ करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग ​

जुगाड़ करना  : प्रबंध करना |

वाक्य प्रयोग : स्कूल में मोहन की फ़ीस देने के लिए माँ ने बहुत से मुश्किल से जुगाड़ किया |

वाक्य प्रयोग : जीवन में कुछ काम करने के लिए जुगाड़ लगाना बहुत जरूरी होता है |

व्याख्या :

मुहावरा स्पष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

Answered by gadekarjayshri896
0

अर्थ-प्रबंध करना

Explanation:

वाक्यःमहिने के अंत में बेटी की ससुराल से मेहमान आने पर उमा मुश्किल से उनकी खातिरदारी का जुगाड़ कर पाई।

Similar questions