जंगली जानवर पर दो मित्रों के बीच में संवाद
Answers
To Kya Hua
Aage Bhi Bol
Na
Abe kyu dekh rha hai
sale
जंगली जानवर पर दो मित्रों के बीच संवाद
Explanation:
श्याम: अरे भाई राम भागो वहां से जंगली जानवरों का एक झुंड आ रहा है।
राम: तो हमें भागने की क्या जरूरत है?
श्याम: यदि हम नहीं भागेंगे तो वह हमें खा जाएंगे।
राम: पर ऐसा क्यों हमने उन्हें कुछ थोड़ी कहा है।
श्याम: अरे भाई वह जंगली जानवर है कोई पालतू जानवर नहीं।
राम: जंगली जानवर कौन से जानवर होते हैं क्या यह फालतू नहीं होते हैं?
श्याम: जंगली जानवर जानवर होते हैं जिन्हें हम फालतू नहीं बना सकते हैं जैसे भेड़िया, लोमड़ी, शेर, गीदड़ आदि। इनका स्वभाव भयानक होता है यह मांसाहारी होते हैं।
राम: अच्छा तब तो हमें जल्दी भागना चाहिए कहीं हमें ही ना खा जाएं।
श्याम: हाँ भागो।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210