Hindi, asked by AmazingAmir9450, 1 year ago

जंगल को किसने तपोवन बना दिया है?

Answers

Answered by Bobby8497
0

Answer:

Jangal ko risiyon ne Tapoban banyatha.

Answered by shishir303
0

जंगल को परस्पर विपरीत व्यवहार वाले जीव-जंतुओं ने तक तपोवन बना दिया है। तपोवन एक ऐसा क्षेत्र होता है जहां पर सब लोग प्रेम एवं सद्भाव से रहते हैं। जहाँ पर ऋषि-मुनि तपस्या में लीन रहते हैं और किसी के मन में एक दूसरे के प्रति राग-द्वेष नहीं रहता।

कवि बिहारी के दोहे में छाया भी छाया को तब ढूंढने लगती है। कवि बिहारी जेठ की दुपहरी की प्रचंडता का वर्णन करते हुए कहते हैं कि इस प्रचंड गर्मी ने जंगल को भी तपोवन बना दिया है, जिसमें सभी विपरीत व्यवहार वाले जीव-जंतु गर्मी से बेहाल होकर आपसी द्वेष बुलाकर एक जगह बैठे हैं। यहां पर हिरण और बाघ एक साथ बैठे हैं, तो सांप और मोर भी एक साथ बैठे हैं। इसलिए प्रचंड गर्मी ने जंगल को तपोवन की तरह बना दिया है, क्योंकि यहाँ पर सभी प्राणी तपोवन की तरह आपसी द्वेष भुलाकर एक साथ बैठे हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

इस पाठ के संबंधित प्रश्न....

बिहारी के ग्रीष्म ऋतु - वर्णन को अपने शब्दों में लिखिए I

https://brainly.in/question/14566165

छाया भी कब छाया को ढूँढने लगती है? ‘बिहारी’ के दोहे के आधार पर उत्तर दीजिये

https://brainly.in/question/15026602

Similar questions