Geography, asked by sharmasajan011, 4 months ago

जंगलों के नष्ट होने के क्या कारण है​

Answers

Answered by preetishah8860
0

Answer:

अंधाधुंध काटे जा रहे वृक्षों से सिमट रहे जंगल इसका प्रमुख कारण है। फिर भी कोई चेतने को तैयार नहीं हैं। लिहाजा बढ़ती आबादी के कारण न केवल हरियाली गुम हो रही है, बल्कि सांस लेने के अनुकूल वायु व पीने को शुद्ध जल भी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसा नहीं कि पर्यावरण संतुलन के लिए सरकारी योजनाएं नहीं हैं।

Explanation:

I hope it will help you.

Answered by rajubirajdar1973
0

Answer:

ये प्रक्रिया जितनी जलवायु परिवर्तन की घटनाओं जैसे सूखे वगैरह से जुड़ी है,उतनी ही मानवीय गतिविधियों के कारण भी हो रही है. जैसे कि जंगलों में आग लगाना या अवैध लट्ठों की कटाई, जिससे जंगलों की प्रमुख गतिविधियां रुक जाती हैं. हालांकि, ऊपर से देखने पर आपको ये लग सकता है कि जंगल अब भी मौजूद हैं

Similar questions